बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 16299 नए केस, दिल्ली-महाराष्ट्र ने बढ़ाई टेंशन

नई दिल्ली: देश भर में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 16299 नए केस आए हैं। जी दरअसल इस दौरान 53 लोगों को मौत हो गई है, हालांकि बीते बुधवार के मुकाबले आज यानी गुरुवार को नए केस में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ। आपको बता दें कि कल 16047 नए केस आए थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,25,076 हो गई है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 4.58 फीसदी पर है। आपको बता दें कि दिल्ली में बीते बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए और 8 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 17.83 प्रतिशत रही।

इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 180 दिन के बाद कोविड-19 के कारण इतने मरीजों की मौत हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले 13 फरवरी को दिल्ली में कोविड-19 के कारण 12 मरीजों की मौत हुई थी। जी दरअसल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 12,036 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। बीते बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,75,540 हो गई। दूसरी तरफ आठ और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 26,351 हो गई, दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,205 है।

आपको बता दें कि दिल्ली में 5,549 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। बात करें महाराष्ट्र की तो यहाँ बीते बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,847 मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हो गई। जी दरअसल बीते बुधवार को सामने आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,64,336 हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 1,48,157 तक पहुंच गया।बुलेटिन में कहा गया है कि महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गयी।

उर्वशी रौतेला को ऋषभ पंत ने मारा ताना, बोले- 'मशहूर होने के लिए झूठ...'

'रक्षाबंधन' पर दिल्ली मेट्रो ने की खास तैयारी, यात्रियों को मिलेगा ये फायदा

अपने ही 2 भांजों को मामा ने उतारा मौत के घाट, पसरा मातम

Related News