कई अध्ययन में दावा किया गया है कि हवा के माध्यम से भी कोरोना आपको पॉजिटिव कर सकता है, ऐसे में बंद कमरे में भी किसी दूसरे व्यक्ति की उपस्थिति में मास्क पहनने तथा सामाजिक दुरी की सलाह दी जाती है। इन सबके बीच अब CSIR ने एक ऐसी डिवाइस की तलाश की है जो हवा में भी कोरोना का टेस्ट कर सकती है। बंद कमरे में कोरोना है या नहीं इसका टेस्ट करने में ये डिवाइस काम आएगी। CSIR की नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरी ने इस डिवाइस को निर्मित किया है। नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरी बैंगलोर के निदेशक जितेंद्र जे जाधव के अनुसार, कमरे या हॉल में उपस्थित सभी सदस्यों से स्वय को क्वारंटी करने का संदेश भी भेजा जाता है। इस डिवाइस का नाम “पैन सीएसआईआर एयर सैम्पलर” रखा गया है। कैसे काम करती है ये डिवाइस:- इस डिवाइस को किसी भी कमरे अथवा हॉल में रखा जा सकता है। कमरे की हवा को ये अपनी ओर खींचता है। यदि संक्रमण हवा में होगा तो वो इस डिवाइस में पहुंच जाएगा। इसे दिन में कुछ समय कमरे में रखने के पश्चात् डिवाइस के मेम्ब्रेन का आरटी-पीसीआर टेस्ट करना होगा। यदि ये सकारात्मक पाया जाता है तो हॉल में उपस्थित सदस्यों को एक संदेश भेजा जाता है कि आप संक्रमित स्थान पर थे। हवा में फैलने वाला संक्रमण है कोरोना:- हाल ही में CSIR के एक नए अध्ययन से पता चला है कि कोरोना संक्रमण हवा से फैलने वाला संक्रमण है। अध्ययन से पता चलता है कि कोरोना होने की आशंका सामाजिक दूरी तथा मास्क पहनने पर पूरी तरह निर्भर करती है। इसके साथ-साथ बंद घरों तथा हॉस्पिटल में, जहां कई संक्रमित मरीज हैं, हवाई संक्रमण को पकड़ने की संभावना अधिक हो जाती है। एक देश एक कानून: पूरे देश में लागू होगा 'यूनिफार्म सिविल कोड' ! दिल्ली HC ने दिया बड़ा फैसला करीना कपूर खान ने शेयर की ऐसी तस्वीर कि कंफ्यूज हुए फैंस, जानिए क्या है खास? नए मंत्री पीएम की सलाह के अनुसार पूर्ववर्तियों से ले रहे है मार्गदर्शन