बच्चों में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना संक्रमण, सरकार ने बताया- क्या करें और क्या नहीं?

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी रफ़्तार से अपने चपेट में ले रहा है. बृहस्पतिवार को केंद्र ने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए कोरोना से जुड़े नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण कोरोना के बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों के एक समूह ने कोरोना पर पहली की गाइडलाइन की समीक्षा की थी. तत्पश्चात, बच्चों के लिए इस दिशा-निर्देश में कई नई चीजें सम्मिलित की गई हैं. वही नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, यदि स्टेरॉयड का उपयोग किया जाता है, तो 10-14 दिनों में इसकी डोज कम कर देनी चाहिए. केंद्र ने कोरोना के पश्चात् की देखभाल पर ज्यादा जोर दिया है. 5 वर्ष और उससे कम आयु के बच्चों के लिए मास्क आवश्यक नहीं है. 6-11 वर्ष की आयु के बच्चे अपने माता-पिता की देखभाल में सही तरीके से मास्क लगाएं, 12 वर्ष एवं उससे ज्यादा आयु वालों को बड़ों की भांति ही मास्क पहनना चाहिए. इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि एसिम्टोमैटिक तथा हल्के मामलों में, थेरेपी या प्रोफिलैक्सिस के लिए एंटीमाइक्रोबियल दवाओं की सलाह नहीं दी गई है. वायरस की गंभीरता के बाद भी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए एंटीवायरल या मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के उपयोग की सलाह नहीं दी गई है.   नए दिशा-निर्देशों की विशेष बातें- कोरोना के मरीज को तीन लेयर वाला मास्क लगाना चाहिए. स्टेरॉयड के उपयोग की सलाह नहीं दी गई है. स्टेरॉयड के कोरोना के एसिम्टोमैटिक तथा हल्के मामलों में हानिकारक बताया गया है. स्टेरॉयड सही वक़्त पर, सही डोज में और तय दिन के लिए उपयोग करने की सलाह दी गई है. सभी हल्के एवं गंभीर मामलों में कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स का उपयोग किया जा सकता है. चिकित्सा आधार पर इसे 5 से 7 दिनों तक जारी रखा जा सकता है. दिशा-निर्देशों के अनुसार, लक्षणों के आरम्भ के पश्चात् से पहले तीन से पांच दिनों में स्टेरॉयड से बचना चाहिए क्योंकि यह वायरल शेडिंग को लम्बा खींचता है.

पोस्ट कोविड केयर:- जिन बच्चों में एसिम्टोमैटिक तथा हल्के लक्षण हों उनकी सही देखरेख, टीकाकरण (यदि पात्र हों), तथा न्यूट्रिशन का ध्यान रखना चाहिए. हॉस्पिटल से छुट्टी के चलते कोरोना पीड़ित बच्चों के माता-पिता या देखभाल करने वालों को निरंतर उनकी सांस संबधी समस्या पर निगरानी रखनी चाहिए. बच्चे को सामान्य रूटीन में वापस लाने का प्रयास करना चाहिए.

भारतीय टीम के 'बापू' ने अपने बर्थडे को मनाया और खास, गर्लफ्रेंड संग की सगाई

कोरोना ने बढ़ाई आफत, यहां पर वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों की एंट्री पर लगा प्रतिबंध

‘अमर जवान ज्‍योत‍ि’ हटाने पर राहुल गांधी के व‍िरोध पर भारत सरकार ने द‍िया ये जवाब

Related News