नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने देशभर में भारी आतंक मचा रखा है वही इस बीच भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में 36,401 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 530 व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं, 39,157 लोग हॉस्पिटल से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या अभी तीन लाख 64 हजार है, जो 149 दिनों में सबसे कम है। Indian Council of Medical Research (ICMR), the apex body at the forefront of formulating COVID-19 testing protocols in India has achieved the milestone of conducting 50 crores tests yesterday — ANI (@ANI) August 19, 2021 वही इसके अतिरिक्त पिछले 24 घंटे में 56 लाख 36 हजार 336 व्यक्तियों को वैक्सीन दी गई है। अभी तक 56 करोड़ 64 लाख 88 हजार 433 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। आईसीएमआर के अनुसार, अगस्त महीने में औसतन रोजाना 17 लाख कोरोना जांच किए गए हैं। देश में अभी तक 50 करोड़ से अधिक व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। भारत ने बीते 55 दिनों में 10 करोड़ जांच करने का रिकॉर्ड बनाया है। देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में:- पिछले 24 घंटे में कुल नए मामले आए- 36,401 पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए-39,157 पिछले 24 घंटे में कुल मौतें-530 पिछले 24 घंटों में कोरोना टीका- 56.36 लाख देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 3. 64 लाख अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.22 करोड़ अब तक स्वस्थ हुए- 3.15 करोड़ अब तक कुल मौतें- 4.33 लाख इंदौर: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए फिसला महिला का पैर, वीडियो वायरल 'आँखों में चाक़ू घोंपे, जिंदगी भर के लिए अँधा बना दिया...औरतों को केवल माँस का टुकड़ा समझते हैं तालिबानी' नाइजर में छाया खौफनाक मंजर, हथियारबंद लोगों ने 14 बच्चों समेत 37 लोगों की कर डाली हत्या