कोरोना वायरस के खात्‍मे के लिए अफगानी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

तालिबान के साथ अफगान सरकार ने पूरे देश में सीजफायर लागू कर दिया है. दोनो देशो ने यह कदम कोरोना वायरस के खात्‍मे के लिए उठाया है. साथ ही देश में सामाजिक व राजनीतिक तौर पर भीड़ एकत्रित करने से इंकार कर दिया है. अफगानिस्‍तान में अब तक 22 लोगों के संक्रमण का मामला सामने आया है.

मलेरिया की दवा से होगा 'कोरोना' का खात्मा, अमेरिका ने दी इलाज को मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीजफायर के ऐलान के तुरंत बाद आज ही दक्षिणी अफगानिस्तान में मौजूद सुरक्षा बलों के अड्डे पर हमले में कम से कम 24 सैनिकों की मौत हो गई.मामले में जाबुल के गवर्नर रहमतुल्ला यरमाल ने बयान जारी किया. उन्‍होंने कहा, सोते हुए सुरक्षा जवानों पर हमला किया गया.हमले में अफगान सेना के 14 जवान और 10 पुलिसकर्मी मारे गए. हमला के बाद सभी हमलावर पिकअप ट्रक, हथियार और गोला बारुद के साथ सेना के दो वाहनों में फरार हो गए. पिछले माह तालिबान-अमेरिका के शांति समझौते के बाद अब तक का यह सबसे वीभत्स हमला है.

कोरोना के चलते टला 'राफेल' का निर्माण, दसॉ एविएशन ने लगाई रोक

इस वायरस को लेकर रक्षा मंत्री असदुल्‍लाह खालिद ने वीडियो संदेश के जरिए कहा, ‘देश में महामारी को रोकने के क्रम में हमारी मांग व सुझाव ‘सीजफायर’ की है ताकि देश के कोने कोने तक हम लोगों के इलाज और एहतियात के साथ लोगों की मदद कर सकें.’ विदेशी न्‍यूज के अनुसार, खालिद ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए अफगान सरकार व सुरक्षा बल पूरे देश में काम कर रहे हैं. वही, अभी तालिबान की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सीजफायर का यह सुझाव ऐसे वक्‍त में आया है जब तालिबान की ओर से अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ सशस्‍त्र हमले शुरू किए गए थे.अफगानिस्‍तान ने 25 मिलियन डॉलर का आवंटन किया है और कई आइसोलेशन सेंटर बनाए हैं जिसमें 1,000 से अधिक बेड हैं. देश में अब तक 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं जो हाल में ही ईरान गए थे. 

चीन के वैज्ञानिक का हैरतअंगेज़ दावा, कहा- वूहान में पैदा नहीं हुआ कोरोनावायरस

ईरान में मौत बरसा रहा कोरोना, इजरायल में एक दिन में 244 मामले दर्ज

200 से अधिक मौतें, 13 हज़ार संक्रमित, 'कोरोना' के कहर से दहला अमेरिका

 

Related News