बुधवार को पंजाब में कोरोना से जालंधर में एक महिला की मौत हो गई जबकि 12 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में इस बीमारी ने अब तक 39 की जान ले ली है. इसके अलावा संक्रमितों की कुल संख्या 2014 हो गई है. राज्य में बुधवार को 152 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को भी लौटे. कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या अब 1794 पर पहुंच गई. आतंकवाद को लेकर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बोली यह बात इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामलों में अमृतसर के चार, जालंधर के चार, लुधियाना के दो और कपूरथला, पटियाला का एक-एक मरीज है. इस दौरान ठीक हुए 152 मरीजों में जालंधर के 4, लुधियाना के 88, गुरदासपुर के 2, नवांशहर के 30, पटियाला के 15, फतेहगढ़ साहिब के 8, मानसा के 3 और पठानकोट के 2 मरीज शामिल हैं. इंदौर में 19 जोन में शुरू होंगे फीवर क्लीनिक, हर फ्लू का इस तरह होगा इलाज आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 57,737 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 51956 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. 3776 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 173 लोगों का इलाज चल रहा है. एमपी के रेड जोन से चलने वाली है ये 22 ट्रेनें, यहां देखे ट्रैन की लिस्ट भारत-चीन के बीच गहराया तनाव, दोनों देशों ने लद्दाख में बधाई गश्ती भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग, प्रियंका वाड्रा ने कही यह बात