नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामलों में देश में कमी दर्ज की गई है, बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1,86,364 नए केस सामने आए हैं। अब कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2,75,55,457 हो गया है। 3,660 लोगों की कोरोना से एक दिन में जान गई है। नई मौतों के पश्चात् मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,18,895 पहुंच गई है। एक दिन में 2,59,459 नए डिस्चार्ज केस दर्ज किए गए हैं। अब तक ठीक हो चुके रोगियों की कुल संख्या 2,48,93,410 पर पहुंच गई है। देश में सक्रीय मामले घटकर 23,43,152 पर आ गए हैं। बीते 44 दिनों में ये पहली बार है कि डेली दर्ज किए जाने वाले मामले इतने कम हैं। इससे पहले 14 अप्रैल को 1,84372 केस दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी दर बढ़कर 90.34 प्रतिशत हो गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मक दर इस समय 10.42 प्रतिशत है। इसके साथ ही देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,19,699 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके पश्चात् कुल टीकाकरण का आंकड़ा 20,57,20,660 हुआ। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब तक 33,90,39,861 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं। ICMR के अनुसार, बृहस्पतिवार को देश भर में 20,70,508 सैंपल की जांच की गई। बीते वर्ष 7 अगस्त को, भारत की कोरोना टैली ने 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया। इसने 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख तथा 16 सितंबर को 50 लाख को पार किया। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और पार हो गया। अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत, 2 की हालत नाजुक दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका- 12 से 17 साल के बच्चों को तुरंत लगे कोरोना वैक्सीन ओडिशा में चक्रवात के दौरान जन्मे 750 बच्चे, घरवालों ने नाम रखा YAAS