महाराष्ट्र में भारी पड़ रही है कोरोना की मार, सामने आए 13,395 नए मामले

मुंबई: दिन पर दिन बढ़ते चले जा रहे कोरोना के मामले एक संकट की तरह बन चुके हैं। जी दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना का असर काफी गहरा दिखाई दे रहा है। यहाँ बीते सप्‍ताह कोरोना के मामलों में कमी देखने के लिए मिली थी लेकिन अब फिर पहले की तरह ही संक्रमण के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। जी दरअसल वीरवार को राज्‍य में 13,395 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 358 संक्रमितों की मौत होने की खबर है। इसी के साथ 15,575 रोगियों के स्‍वस्‍थ होने की खबर है जिन्हे अब घर भेजा जा चुका है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का कहना है राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 14,93,884 तक पहुंच चुका है। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि अब तक 11,96,441 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 2,41,986 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। जी दरअसल इस समय राज्‍य में कोरोना महामारी के कारण कुल 39,430 लोगों की जान जाने की भी खबर सामने आई है। मुंबई में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 2823 नए मरीज सामने आये और उसके अलावा 48 मौत दायर हुई। वहीँ 2933 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है।

नगर निगम ग्रेटर मुंबई के मुताबिक राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 2,22,761 हो चुकी है जिनमें से 1,86,675 संक्रमितों को इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होने पर अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है। बताया जा रहा है 9293 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हुई है और 24,789 मरीज सक्रिय है जिनका इलाज जारी है।

गुजरात में फिर फूटा कोरोना बम, सामने आए 1278 नए मामले

पासवान के निधन पर गृहमंत्री ने जताया शोक, कहा- उनका बिहार के विकास का सपना पूरा करेंगे

MP में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, सामने आए 1,715 नए मामले

Related News