हिमाचल के 3 और मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी कोरोना टेस्ट की सुविधा

शिमला: एकाएक बढ़ा ही जा रहा कोरोना का प्रकोप आज पूरी दुनिया के लिए महामारी का रूप लेता रहा है. वही  इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 184000 से अधिक मौते हो चुकी है. जंहा हिमाचल के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. प्रदेश में मौजूद 23 संक्रमित मामलों में से सात और की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इसके साथ ही 4 अन्य की पहली टेस्ट रिपोर्ट्स भी निगेटिव पाई गई है. इस तरह अब प्रदेश में कोरोना के मौजूद मामले 16 ही रह गए हैं. 18 मरीज ठीक हो गए हैं. सरकार ने प्रदेश के तीन और मेडिकल कॉलेज में कोरोना के टेस्ट होंगे. प्रदेश सरकार इसी सप्ताह प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजने वाले है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य RD धीमान ने कहा है कि हिमाचल में अभी 2 मेडिकल कॉलेज IGMC और टांडा के अलावा CRI कसौली में कोरोना टेस्ट सुविधा शुरू की जा चुकी है. लेकिन जल्द चंबा, हमीरपुर, और नाहन मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना टेस्ट सुविधाएं भी शुरू कर दी जाएंगी. वहीं इस बारे में  RD धीमान ने कहा कि अगर प्रदेश में कोई नया संक्रमण का मामला नहीं आता है तो 27 अप्रैल के बाद प्रदेश में लोगों को कुछ और राहतें मिल सकती हैं. कोरोना मुक्त जिलों की सीमाओं के बैरियर हटाए जा सकते हैं.  पालमपुर में कोरोना संदिग्ध के सैंपलों की जांच करने को किट पहुंच गई हैं. 

जंहा इस बात का पता चला है कि हिमाचल में जो किट हैं, उनमें एक बारी में 22 सैंपलों की जांच होती है. सैंपल की जांच को साढे़ चार घंटे का समय लगता है. जंहा कोरोना को हारने के लिए सरकार की ओर से चार सौ से अधिक संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे हैं. पिछले 4 दिन से प्रदेश में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है. प्रदेश में पॉजिटिव से दूसरी बार निगेटिव हुए लोगों को तीन-चार दिन के भीतर अस्पताल से डिस्चार्ज  किया जाएगा. सरकार की नजर हमीरपुर में आए दो पॉजिटिव लोगों पर भी टिकी है. 11 दिन तक यह निगरानी में हैं.  प्रदेश में बुधवार को 349 लोगों के सैंपल जांच की गई. 

मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर निकली भर्तियां, मिलेगा आकर्षक वेतन

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, वेतन 53,945 रु

मध्यप्रदेश : कोटा से विद्यार्थियों को लेकर बसें होने वाली है रवाना

Related News