'90% सफल वैक्सीन' बनाने वाले साइंटिस्ट ने कहा- 'अगले साल तक सामान्य होगी जिंदगी'

फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाले वैज्ञानिकों में शामिल ऊर साहीन ने हाल ही में वैक्सीन के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, 'उन्हें विश्वास है कि अगली सर्दी तक जिंदगी सामान्य हो जाएगी।' जी दरअसल बायोएनटेक के सीईओ ऊर साहीन ने हाल ही में कहा कि, 'वैक्सीन की सफलता के लिए जरूरी है कि अगले साल सितंबर-अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीन दे दी जाए। बायोएनटेक ने फाइजर कंपनी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन तैयार की है।'

इसी के साथ बायोएनटेक के सीईओ ने यह भी माना है कि 'अगले कुछ महीने मुश्किल रहने वाले हैं। क्लिनिकल ट्रायल में वैक्सीन 90 फीसदी सफल रही, लेकिन इसका असर कोरोना की मौजूदा लहर पर देखने को नहीं मिलेगा।' वैसे आपको पता ही होगा कि बीते हफ्ते फाइजर कंपनी ने वैक्सीन की सफलता का ऐलान किया था। वहीं ट्रायल से जुड़े अन्य डेटा को जुटाने का काम अभी जारी है जिससे वैक्सीन के सुरक्षित होने की पुष्टि होगी।

बायोएनटेक के सीईओ ने बीबीसी के एक शो में यह भी कहा कि, 'अगर सबकुछ सही से आगे बढ़ता रहा तो इसी साल के आखिर में वैक्सीन की डिलिवरी शुरू हो जाएगी। कंपनी का लक्ष्य अगले साल अप्रैल तक 30 करोड़ खुराक की डिलिवरी करने का है।'

डाकू खड़ग सिंह की पोती को पति ने जलाया जिन्दा, हुई मौत

आज दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में हो सकती है झमाझम बारिश

भाई की रिसेप्शन पार्टी में पहाड़ी लुक में कंगना ने डांस कर मचाया धमाल

Related News