आईआईटी बॉम्बे (IIT-Bombay) के हॉस्टल (IIT-Bombay Hostel) में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. आईआईटी को लेकर कई खबरें ऐसी ही सामने आती रहती हैं जिन पर हैरानी होती है और इस बार भी कुछ ऐसी ही खबर आई है. आई आई टी हॉस्टल नंबर तीन में एक गाय आ गई. जिसको देखकर स्टूडेंट्स भी हैरान रह गए. इतना ही नहीं, वो एक कमरे में घुस गई और एक बुक के कुछ पन्नों को खा लिए. ये पहली बार नहीं हुआ है जब गाय कॉलेज या हॉस्टल में घुस गई हो. इसके पहले भी कई बार ये खबर सामने आई है. इस बार भी गई हॉस्टल के रूम में आ गई और किताब चबा गई. एक अख़बार को एक स्टूडेंट ने बताया- 'गाय का हॉस्टल में घुसना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस बार गाय कमरे में घुस गई और बुक को फाड़ दिया. सिर्फ गाय नहीं कुत्ते भी कैम्पस में घुस जाते हैं. खासकर हॉस्टल में. इंस्टीट्यूट को बड़ा कदम उठाना चाहिए.' इसके अलावा अधिकारियों ने वायरल तस्वीरों की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए कहा- 'यह पुष्टि नहीं की जा सकती है कि फोटो IIT बॉम्बे कैम्पस के अंदर की है. पशु समिति मानव-पशु संघर्ष को सुलझाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है.' यानि अधिकारी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि, 'मवेशियों को कैम्पस से दूर रखने के लिए हमने गार्डों को नियुक्त करने की मांग की है. हम हॉस्टल एरिया में भी मवेशियों को दूर रखने के निर्देश देंगे. हमें विशेषज्ञ सहायता की आवश्यकता है. मवेशियों को दूर रखने के लिए संस्थान जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए एनजीओ के साथ बातचीत कर रहा है.' अब पेड़ों पर ठोंकी कील, तो 3 साल की हो सकती है जेल क्यों सूर्योदय से पहले दी जाती है फांसी, आरोपी के कान में क्या कहता है जल्लाद ? इस लड़की की बीमारी का कोई इलाज नहीं, हर दो घंटे बाद सबकुछ जाती है भूल