नई दिल्ली। केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया के फोरम पर तेज़ी से आगे बढ़ रही है। दरअसल केंद्र सरकार की योजना से अब लगभग 11.61 लाख सरकारी पेंशनभोगियों को पेंशन और अन्य शिकायतों को लेकर दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे वे यह कार्य आॅनलाईन माध्यम से कर सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने एक वेब पोर्टल www.cpao.nic.in का शुभारंभ किया। इस दौरान यह बात सामने आई कि पेंशन और अन्य जानकारियों को लेकर पेंशनभोगी, पारिवारिक पेंशनभोगी, स्वाधीनता संग्राम सेनानी पेंशनभोगी आदि आॅनलाईन ही देख सकते हैं। उनकी शिकायतों का आॅनलाईन निराकरण भी हो सकेगा। दरअसल वेबसाईट पर मोबाईल फोन के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की ा सकेगी। या अपनी बात की जा सकेगी।