'मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं..', हिमाचल चुनाव में पीएम मोदी की वोटर्स से अपील

शिमला: आज यानी शनिवार (12 नवंबर) को हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के वोटर्स से राज्य में चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं।

 

बता दें कि, पहाड़ी सूबे, हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर आज 12 नवंबर को मतदान होने वाला है। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो चुका है और शाम 5 बजे तक चलेगा। इस बार राज्य के 55,92,828 वोटर्स, चुनावी रण में उतरे 412 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत आज EVM में कैद कर देंगे। इनमें 24 महिलाएं भी शामिल हैं। हिमाचल की वोट काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी। 

इस अवसर पर पीएम मोदी ने हिन्दी में ट्वीट करते हुए कहा कि, 'आज हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए मतदान का दिन है। मैं देवभूमि के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाने का अनुरोध करता हूं।' पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज पहली बार मतदान करने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।'

हिमाचल में शुरू 68 सीटों के लिए वोटिंग, मतदाताओं में उत्साह

नेशनल लोक अदालत का कल होगा आयोजन, कई प्रकरणों का होगा निराकरण

सिख विरोधी दंगों के आरोपी कमलनाथ को खालसा कॉलेज ना लाए राहुल- भाजपा पूर्व शहर उपाध्यक्ष

Related News