महिला के खाते से गायब हो गए 40,000 रुपये, किया था ऑनलाइन टिकट बुक

उत्तरप्रदेश मे हाल मे ही एक मामला सामने आया है जिसमे एक महिला के खाते से 40 हजार रुपये गायब हो गए है. महिला के अनुसार उन्होने ऑनलाइन फिल्म का टिकट बुक करने के बाद कैंसिल किया जिसके कुछ समय बाद खाते से 40 हजार रूपय गायब हो गए. इस इंटरनेट के दौर मे कई  स्मार्ट ठग पैदा हो गये है. जो अपने करामती दिमाग का इस्तेमाल करके लोगो को चूना लगाने का काम कर रहे है अगर इस मामले पर रोशनी डाले तो महिला ने एक जानमानी वेबसाइट से 30 मार्च को फिल्म के 4 टिकट बुक किए थे.

जिसको बाद मे महिला ने फिल्म देखने का प्लान कैंसिल होने कारण कैंसिल कर दिये थे. ​महिला को अपने खाते मे कोई रिफन्डं प्राप्त नही हुआ इसलिए महिला ने कस्टमर केयर से संपर्क किया जहां से उन्हे कोई संतोषप्रद जवाब नही मिला. जिसके तुरंत बाद एक एंजेट का फोन आया उसने कहा कि वह पैसे वापस करा देगा. क्योकि उस आदमी ने स्वयं को कंपनी का एजेंट बताया था.

उस महिला ने इस बात का विश्वास कर अपनी एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी एजेंट को दे दी बस फिर क्या था उनके खाते से 40 हजार रूपय गायब हो गये. महिला ने इस घटना कि जानकारी साइबर ​पुलिस को दी है जिसकी जांच की जा रही है. हम आपको आगाह करना चाहते है कि अगर आप भी इस प्रकार की परिस्थिती मे फंसे तो किसी भी अंजान व्यत्ति के फोन आने पर अपने एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी ना दे नही तो आपके साथ भी इस प्रकार की घटना घट सकती है. 

Samsung Galaxy S10 5G कल होगा लॉन्च जाने क्या है ख़ास फीचर

कुछ ऐसे खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है 2019 iPhone

YouTube के इतिहास में छा गए हम, यह भारतीय चैनल बना नंबर वन

Related News