अज़हर ने कहा कुंबले ने मुख्य कोच का पद छोड़ कर अपना आत्मसम्मान बचाया

नई दिल्ली-भारत के महान बल्लेबाज, पूर्व भारतीय टीम के कप्तान रहे अज़हर ने अनिल कुंबले के टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद कहा है कि उन्होने सही निर्णय लिया है.

अनिल कुंबले ने चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उनको वेस्टइंडीज दौरे के लिए विस्तार दिया गया था. जिसे अस्वीकार करते हुए पड़ छोड़ दिया था. अज़हर कहते है कि इस प्रकार की घटनाओ पर उनको दुःख होता है. अनिल के साथ जो हुआ बह अच्छा नही हुआ. ऐसा नही होना चाहिए था. अनिल ने सही किया जो खुद ही पद छोड़ दिया जिससे उसका आत्मसम्मान बचा रहेगा.

आपको बता दे कि अज़हरुद्दीन ने तीन वर्ल्ड कप में भारत की आगवाई की थी 1992,1996,1999.

 

जानिए क्या है आलू के ब्यूटी फायदे

नस्लवाद पर बोला यह भारतीय ओपनर बल्लेबाज

क्या विश्व बैडमिंटन में भारत को पहला स्वर्ण मिल पायेगा

पठान पर रिसर्च में पता चला कि आखिर क्यों ख़त्म हुआ क्रिकेट करियर

जोंटी रोड्स ने किस भारतीय को बताया No1 फील्डर

 

Related News