भारत-न्यूजीलैंड के बीच केरल के त्रिवेंद्रपुराम में मंगलवार को शानदार मुकाबला देखने को मिला. बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ. इस मैच में आठ ओवर ही रखे गए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 67 रन बनाये. वही न्यूजीलैंड को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा और न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाये और 6 रनो से उसे भारत से मात खानी पड़ी. अंत में भारत की शानदार जीत हुई. लेकिन इस सीरीज को लेकर न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन का कहना है कि उनकी टीम ने वनडे और टी-20 सिरीज़ में अच्छा खेला लेकिन निर्णायक मैचों में लय कायम नहीं रख सकी. विलियमसन ने टी-20 सीरीज हारने के बाद कहा कि- ''दोनों निर्णायक मैचों में हम अच्छा खेले लेकिन जीत नहीं सके. दोनों मैच आखिरी कुछ गेंदों तक खिंचे और करीबी अंतर से हारे. हम एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में है. अभी हमें लंबा सफर तय करना है लेकिन संकेत सकारात्मक हैं.'' विलियमसन ने आगे कहा कि- "श्रृंखला कठिन थी और दोनों टीमों ने प्रतिस्पर्धी खेल दिखाया लेकिन हारना निराशाजनक रहा. यह बेहतरीन श्रृंखला रही और दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला. कई मैच आखिरी दो तीन गेंदों तक खिंचे जिन्हें देखना अच्छा रहा लेकिन हारना शर्मनाक रहा." इतना ही नहीं कीवी कप्तान ने अपने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि- "कोलिन मुनरो और गेंदबाजों खासकर स्पिनरों ने बेहतरीन खेल दिखाया. कोलिन मुनरो ने दूसरे मैच में उम्दा प्रदर्शन किया. गेंदबाजों खासकर स्पिनरों का प्रदर्शन बेहतरीन था. बल्लेबाजी ईकाई में भी अच्छा संतुलन रहा. ओवरों में कटौती होने से उनके लिये रणनीति बनाना मुश्किल हो गया. जब खेल आठ ओवरों का रह जाये तो आपको रणनीति बदलनी पड़ती है. यह आसान नहीं होता.'' न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में मैरी कॉम ने की गोल्डन वापसी, एशियन चैंपियनशिप टूर्नामेंट में जीता गोल्ड तिब्बती शरणार्थियों ने बनवाए फर्जी पासपोर्ट भारत दौरे के लिए हुआ श्रीलंकाई टेस्ट टीम का ऐलान