जहीर खान से लिए टिप्स क्या मलिंगा के काम आएंगे ?

नई दिल्ली- श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान लसिथ मलिंगा ने भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेजने के टिप्स पर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से लिए है.ताकि वो भारत को हरा सके.मलिंगा को कार्यवाहक कप्तान के तौर पर कप्तानी मिली है जिसे वो लम्बी रखना चाहते है.यदि वो अपनी कप्तानी में श्रीलंका को जीत दिला सकते है तो उनके लिए प्लस पॉइंट होगा क्योकि श्रीलंका टेस्ट सीरीज हर चुकी है और अब वनडे में भी 3 -0 से आगे है.

मलिंगा (34 ) ने स्वीकारा कि पिछले कुछ समय में उनकी गेंदबाजी की स्पीड कम हुई है और वे इस मामले में जहीर के अनुभव का लाभ लेना चाहते हैं. मलिंगा ने कहा, मैं जहीर के साथ 3-4 सालों तक आईपीएल में खेला. वे महान गेंदबाज हैं. मैं जाने-माने गेंदबाजों से बातचीत कर उनकी मदद लेता रहता हूं.

आगे मलिंगा ने कहा है कि जहीर कमेंट्री भी करते है जो हमरे गेंदबाजी एक्शन को देखते है और वो खुद एक तेज गेंद बज है उनकी नजर में रहता है कि किस बॉलर को क्या सुधार करना चाहिए अपनी बॉलिंग में.इसी लिए मैंने उनसे संपर्क किया है.जहीर सीम और स्विंग गेंदबाज है, इसलिए मैंने उस बारे में भी उनकी राय ली.

IND VS SL :भारत,श्रीलंका को कर सकता है 2019 के वर्ल्डकप से बाहर

दिलीप ट्रॉफी में कौनसा खिलाड़ी करेगा- ग्रीन ,रेड ,ब्लू ,टीम की कप्तानी

Pro Kabaddi -5 : हरियाणा स्टीलर्स को दी यु मुम्बा ने अपने घर में पटकनी

 

Related News