सांगलाः रेत खऩऩ को लेकर मारपीट के बाद एक युवक की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना का शिकार युवक नमज्ञा के खाब निवासी सोनम की लाश अब भी नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने दावा किया कि मामले में गिरफ्तार नौ आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपियों ने कहा है कि सात सितंबर देर रात रेत निकाले जाने पर झगड़ा हो गया। मारपीट में सोनम के सिर पर चोटें लगीं जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने शव को सतलुज नदी में फेंक दिया। सभी आरोपियों को और पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, आरोपियों के गुनाह कबूलने के बाद पुलिस ने भगत नाले से कड़छम जेएसडब्ल्यू डैम साइट तक चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन अभी सोनम का कोई अता-पता नहीं है। पुलिस ने घटना स्थल पर मिले खून के धब्बे और जूतों समेत अन्य साक्ष्य जांच के लिए फोरेंसिक लैब जुन्गा भेज दिए हैं। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि आरोपियों ने सोनम की हत्या कबूल कर ली है। जुन्गा लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार ने पिछले शनिवार को रिकांगपिओ में धरना-प्रदर्शन कर चक्का जाम किया था। प्रशासन की ओर से सीबीआई जांच के आश्वासन पर ही परिजनों ने प्रदर्शन बंद किया। परिवार को अब आगे की कारवाई का इंतजार है। शहीद की बेटी के साथ दो साल तक दुष्कर्म करता रहा ASI, मामला दर्ज होने पर हुआ फरार पॉक्सो मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए केंद्र सरकार उठाएगी यह कदम प्रेमी संग कमरे में संबंध बना रही थी प्रेमिका लेकिन तभी आ गए घरवाले और...