गाली देने से मना करने पर हुई पूरे परिवार की पिटाई, पुलिस ने शुरू की जांच

अपराध का नया मामला बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली इलाके से सामने आया है जहाँ गाली देने से मना करने पर पूरे परिवार को लात घुसों से पीटा और फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में आधा दर्जन लोग घायल हो चुके हैं और पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़, शिकायकर्ता सोनू ने पुलिस को बताया कि, ''वह परिवार के साथ बादली इलाके में रहता है और सुरजपार्क स्थित जूता फैक्टरी में नौकरी करता है.

बीती रात साढ़े नौ बजे वह ड्यूटी से घर आया था. अचानक बाहर से काफी शोर होने पर उसने बाहर जाकर देखा, पड़ोसी कमल उसके मामा के लड़के विजय को गाली दे रहा था. कमल को गाली देने से मना किया. कमल उसे भी गाली देकर झगड़ा करने की कोशिश करने लगा. दोनों परिवार वाले बाहर आ गए. पीड़ित ने झगड़े में बीच बीच बचाव कराने की कोशिश की. कमल और उसके परिवार व अन्य जानकारों ने विजय उसके माता पिता,पत्नी व पीड़ित की बुरी तरह लात घुसों से पिटाई की. किसी तरह से मामला शांत कराने के बाद वह सभी को अपने घर में ले आया.'' वहीं उसके बाद उन्होंने पीसीआर को वारदात की जानकारी दी.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस के आने से पहले कमल का जीजा घर के बाहर आया और कमल और उसके जीजा ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी. वहीं पुलिस ने वहां पहुंचकर सभी घायलों को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में एडमिट करवाया और डॉक्टर ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है.

मकान के अंदर कर रहे थे अवैध काम, अचानक पहुंची पुलिस और फिर..

ओडिशा में मिली विवाहित महिला की लाश, आत्महत्या और हत्या में उलझा मामला

जूता चुराई में साली को जीजा ने दी स्कूटी लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि चल गई गोलियां

Related News