टिहरी : गढ़वाल के श्रीकोट गांव में नौ दिन पहले शादी समारोह में पिटाई से घायल अनुसूचित जाति के युवक जितेंद्र दास की रविवार तड़के मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव के सात दबंगों ने शादी समारोह में कुर्सी पर सामने बैठकर खाना खाने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। बहु संग संबंध बनाने को बेताब था ससुर, बेटे से की फरमाइश और फिर... जमकर की थी मारपीट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आक्रोशित ग्रामीणाें की योजना शव को सीएम आवास पर ले जाने की थी, लेकिन पुलिस अधिकारियाें ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। टिहरी गढ़वाल जिले के श्रीकोट गांव में 26 अप्रैल की रात शादी समारोह में कुछ दबंग युवकों ने बसाण गांव निवासी जितेंद्र दास को बुरी तरह मारापीटा था। पिटाई में जितेंद्र को गंभीर चोटें आई थीं। 27 अप्रैल की सुबह बेहोश होने के बाद से जितेंद्र अंतिम सांस तक होश में नहीं आया। शादी के बाद बेटी ने मायके से किया इंकार, पति को पता चली सच्ची तो उड़ गये होश जल्द गिरफ्तारी के निर्देश जानकारी के मुताबिक जितेंद्र की बहन पूजा ने इस मामले में कैंपटी थाने में हमलावर गजेंद्र, सोबन सिंह, कुशाल, गंभीर, हुकुम सिंह, हरविंदर और गब्बर के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इसी के साथ पुलिस महानिदेशक ने बताया शादी समारोह में हुई घटना को लेकर पुलिस गंभीर है। पहले से मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज है। एसपी टिहरी को हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। सुहागरात पर पत्नी दूध की जगह लाई निम्बू पानी और कहा- 'इसे पीते ही...' बिस्किट का लालच देकर बच्ची को ले गया आरोपी लेकिन कपड़े उतारते ही भागने लगी बच्ची... युवती संग छेड़छाड़ कर फरार हो गया युवक, पुलिस कर रही जांच