बीजापुर : शहर में नक्सलियों ने रविवार देर रात रामनवमी के मेले के दौरान एक जवान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीछे से किए गए अचानक वार से जवान घायल होकर गिर पड़ा तो नक्सली उसकी राइफल लूटकर भाग निकले। सूचना पर अन्य जवानों ने उसे बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है। मेले में हुई इस घटना से इलाके में डर का माहौल बन गया। बॉयफ्रेंड करता था रेप और टॉर्चर, तो महिला ने मार दी गोली ऐसा हुआ पूरा घटनाक्रम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मद्देड थाना क्षेत्र में रविवार को रामनवमी का मेला लगा हुआ था। इस मेले में टीआई के नेतृत्व में एक टीम की ड्यूटी सुरक्षा के लिए लगाई गई थी। रात करीब 1.30 बजे मेले से लौट रहे थे। टीम में गोंगला निवासी जवान वेंकट राव मज्जि भी शामिल था। वो मोबाइल पर बात कर रहा था, कि इसी दौरान पीछे से नक्सलियों ने उस पर वार कर दिया। दफ्तर गई थी बेटी, जब लौटी तो खून से लथपथ पड़ी थी माता-पिता की लाशें जवान को आई गंभीर चोट जानकारी के अनुसार इस हमले में जवान के बाएं कान के पास गंभीर चोट आई। अचानक हुए इस हमले में जवान को संभलने का भी मौका नहीं मिला। इसके बाद नक्सली जवान की इंसास राइफल लूटकर भाग निकले। देर रात ही घायल जवान को एंबुलेंस से बीजापुर हॉस्पिटल लाया गया है। अभी घायल जवान की हालात में सुधार है। घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। बाप ने बनाया अपनी सगी बेटी को हवस का शिकार और फिर... चलती कार में लुटती रही लड़की की इज्जत, चीखते हुए कहा-'छोड़ दो..' भारत-नेपाल बॉर्डर से बरामद हुई 55 लाख की हेरोइन, एक नेपाली युवक गिरफ्तार