इंदौर/ब्यूरो। एरोड्रम पुलिस ने एक वृद्ध की शिकायत पर उनके बेटे और बहू पर ही केस दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपि बेटा और बहू उनके साथ मारपीट करते हैं। वह संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। फरियादी चंपालाल चौहान निवासी वैष्णव विहार स्कीम-51 का वैष्णव विहार कालोनी में ही मकान है।वह एटीएम लगाने के लिए बैंक को जगह किराये पर देना चाहते हैं। उनके बेटे नितिन और बहू लक्ष्मी ने इसका विरोध किया और चंपालाल व उनकी पत्नी भूरीबाई के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी।पांच अलमारियां तोड़ कर जेवर चुराए इंदौर बाणगंगा थाना क्षेत्र में चोर घुस गए।सूने घर से पांच अलमारियां तोड़ कर चोर लाखों के जेवर और नकदी चुरा कर ले गए।पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक घटना दिव्य विहार कालोनी(सांवेर रोड़) की है।फरियादी उमेश पुत्र नारायण प्रसाद भट्ट बाहर गए थे।घर पर ताला लगा हुआ था।चोरों ने पांच अलमारियों के ताले तोड़े और सारे जेवर और नकदी चुरा कर ले गए। सो रहे रहे युवक की रजाई में अचानक हुई हलचल, उठकर देखा तो उड़ गए होश बेअसर रहीं अमेरिका की धमकियां, भारत को तेल बेचने वालों में टॉप पर पहुंचा रूस अयोध्या का शिलालेख किस वंश के शासकों ने लिखवाया था?