पश्चिम उत्तरप्रदेश में रंगदारी मामले में बदमाश फुरकान गिरफ्तार

शामली. पश्चिम उत्तरप्रदेश में काला गैंग के बदमाश फुरकान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए है. फुरकान को कैराना-कांधला रोड स्थित गांव आदि के निकट हुई मुठभेड़ में तीन गोलिया लगी है जिसके बाद उसे उपचार के लिए शामली अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

यह मामला शामली के कैराना थाना क्षेत्र का है, जहा मुकीम उर्फ़ काला गैंग के बदमाश फुरकान पर 50,000 रुपए का इनाम भी था. उसने कैराना में सर्राफा व्यापारी रामअवतार वर्मा से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी, और न देने पर हत्या की धमकी भी दी थी. व्यापारी रामावतार वर्मा के फुरकान के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.

कार्यवाही न होने पर सभी व्यापारियों ने मिलकर बाजार बंद कर फुरकान की गिरफ़्तारी की मांग की थी, जिसके तहत उन्हें 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया था. फुरकान को पहले गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था, किन्तु वह जमानत पर रिहा हो गया था. इसके बाद उसे पकड़ने में पुलिस कामयाब रही.

ये भी पढ़े 

अंधविश्वास के चलते दंपति को जिंदा जलाया

हिंदू युवती से प्रेम के चलते मुस्लिम युवक को पीट-पीट कर मार डाला

पत्नी की हत्या कर खुद फांसी के फंदे पर लटका डॉक्टर

 

Related News