कटिहार: बिहार के कटिहार से एक बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है. इस 10 वर्षीय बच्चे किडनैप तब हुआ जब वो घर से कॉपी खरीदने बाहर निकला था फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच रही है. बताया जा रहा है कि घर से जैसे कॉपी लेने बच्चा निकला तभी उसका पीछा एक किडनैपर ने किया और उसे बेहोशी का इंजेकशन लगा दिया जिसके बाद बच्चा बेहाश हो गया और किडनैपर उसे अपने साथ ले गया और करीब दो-तीन घंटे तक उसे एक कमरे में खंभे में बांधकर रखा, वही होश आते ही बच्चा किसी प्रकार उस रस्सी को खोलकर भागने में कामयाब हो गया. वही किडनैपर के चुंगल से भागते बच्चे को एक निगम पार्षद ने देख लिया और उसे अपने पास बुलाकर पूरी घटना के बारे में जाना.बता दे कि किडनैप हुआ बच्चा विधान पार्षद का पोता है. वही पोते हो सलामत पाकर विधान पार्षद ने निगम वार्ड पार्षद का आभार व्यक्त किया. फिलहालक पुलिस किडनैपर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी भोपाल हाईप्रोफाइल मर्डर केस में बड़ा खुलासा : प्रेमिका से पहले की थी अपने माँ-बाप की हत्या फाँसी लगाने से पहले ली सेल्फी, और दोस्त को भेजा फोटो भाई ने कहा किसी से कुछ कहा तो जान से मार दूंगा, फिर किया सालभर बलात्कार