चतरा (झारखंड) : हंटरगंज चेक पोस्ट पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने जब बिहार के गया से छत्तीसगढ़ जा रहे ट्रक नंबर UP 70 CT 1654 को रूटीन चेकिंग में रोका तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि इस खाली ट्रक में बोरे में छिपाकर रखे साढ़े छः लाख रुपए मिल जाएंगे. उक्त रुपए जब्त कर ट्रक में सवार तीन लोगों को सीआरपीएफ ने हिरासत में ले लिया. इस घटना के बारे में सीआरपीएफ ने गुरुवार को बताया कि पकड़े गए लोगों में से एक व्यक्ति का नाम छोटू सिंह है. वहीं ट्रक ड्राइवर और खलासी को भी हिरासत में लिया गया है. बताया गया कि इन रुपयों को बोरे में छिपाकर रखा गया था. पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने यह नहीं बताया कि यह रुपए किसके है. फ़िलहाल सीआरपीएफ की टीम तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है. सीआरपीएफ को आशंका है कि इतनी बड़ी संख्या में नगद मिलने से ये रुपए काला धन या चोरी का भी हो सकता है. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिए जाने पर स्थानीय पुलिस अधिकारी भी पूछताछ के लिए पहुँच गए हैं. यह भी देखें पुराने नोटों की गिनती अभी भी जारी है : उर्जित पटेल वकील- इंजिनियर और सिपाही चला रहे थे नकली नोट छापने का कारोबार