पुलवामा हमले में करीब 44 जवानों शहीद हो गए हैं. इस आतंकी हमले ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया है. इस शहादत के बाद हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने टिप्पणी की है. इस हमले से गुस्साए CRPF ने कहा है कि- 'न भूलेंगे, न माफ करेंगे.' हाल ही में CRPF ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा है कि- 'हम न भूलेंगे, न माफ करेंगे. हम पुलवामा हमले के अपने शहीदों को नमन करते हैं और शहीद भाइयों के परिजनों के साथ हैं. इस इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा.' जानकारी के मुताबिक गुरुवार को करीब 3.20 बजे IED विस्फोट से CRPF के काफिले की एक बस को निशाना बनाया गया. इस हमले में करीब 44 जवान शहीद हो गए हैं और कई जवाब अब भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लग रहे हैं. पुलवामा के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआपीएफ के काफिले पर पहले तो आतंकियों ने IED से हमला किया और फिर उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. इस घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'लोगों का खून खौल रहा है और यह मैं समझ रहा हूं. हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है.' साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, 'इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती है. पूरा का पूरा विपक्ष देश और सरकार के साथ खड़ा है.' 44 जवानों की शहादत के बाद भी ख़त्म नहीं हुआ सिद्धू का पाक प्रेम, दिया शर्मनाक बयान पुलवामा हमला: हाफिज सईद ने दी थी धमकी, मोदी अपनी फ़ौज लेकर कश्मीर से निकल जा वरना.... Total Dhamaal : फिल्म का हिस्सा ना बनने से दुखी हैं 'बमन', कही ये बात