नरेंद्र मोदी देंगे सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल का एग्जाम, एडमिट कार्ड जारी

लखनऊ। सरकारी कामकाज में किस तरह से गड़बड़ियां होती है, इसका एक नया मामला सामने आया है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने हेड कांस्टेबल के लिए भर्ती निकाली थी। जिसमें प्रतिभागियों के लिए उनकी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी की गई है। इनमें से एक एडमिट कार्ट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भी जारी की गई है।

एडमिट कार्ड पर बकायदा मोदी की तस्वीर है, नाम है और जन्म दिवस के स्थान पर 18 अक्टूबर 1992 भी लिखा हुआ है। लेकिन पिता के नाम के स्थान पर ररेंद्र मोदी लिखा हुआ है। ये पहचान पत्र कल तक सीआरपीएफ की वेबसाइट पर मौजूद थी, जिसे अब हटा दिया गया है। इसमें पता अमृतसर का दिया हुआ है।

परीक्षा की तारीख 18 जुलाई है। 15 जुलाई को ग्रुप सेंटर रामपुर में सीआरपीएफ की क्लर्कल पोस्ट के लिए हुए एग्जाम में एक एडमिट कार्ड (005615) जारी किया गया था। टेस्ट और स्क्रूटनी के पेपर में यह एडमिट कार्ड 2430026090 रोल नंबर पर जारी हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मामले का पता चला तो इस एडमिट कार्ड की जांच की गई।

जांच में सामने आया कि डाक्यूमेंट्स में मोदी की स्कैन्ड फोटो और नाम लिखी थी।

Related News