'CRPF स्कूलों को बम से उड़ा देंगे..', धमकियों से देशभर में मचा हड़कंप

नई दिल्ली: देशभर में कई सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिनमें से दो स्कूल दिल्ली और एक हैदराबाद में स्थित हैं। यह धमकी ई-मेल के जरिए स्कूल प्रबंधन को सोमवार देर रात भेजी गई थी। यह घटना दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में हुए धमाके के ठीक अगले दिन सामने आई है।

उस धमाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार को नुकसान पहुंचा था, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन आसपास की संपत्तियों और वाहनों को काफी क्षति हुई थी। दिल्ली पुलिस इस धमकी को खालिस्तानी लिंक से जोड़कर जांच कर रही है। पुलिस ने टेलीग्राम ऐप को एक चिट्ठी भेजकर उस चैनल की जानकारी मांगी है, जहां से बम की धमकी दी गई थी। हाल के दिनों में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को भी बम धमाकों की झूठी धमकियां मिली हैं, जिनमें 100 से ज्यादा विमानों को निशाना बनाया गया है।

इसके अलावा, पुलिस ने धमाके से पहले की रात के एक संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है और उस समय के आसपास साइट पर मौजूद दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही है। विस्फोट के कुछ घंटे बाद "जस्टिस लीग इंडिया" नामक एक टेलीग्राम चैनल पर धमाके का वीडियो पोस्ट किया गया, जिस पर "खालिस्तान जिंदाबाद" का वॉटरमार्क भी था।

अब्दुल्ला सरकार बने हफ्ता नहीं हुआ, और महबूबा मुफ़्ती ने लगा दिए गंभीर आरोप

महाराष्ट्र में महायुति का सीट शेयरिंग फार्मूला तय, क्या गठबंधन कर पाएगा फतह?

'पीएम मोदी लोगों को मुर्ख बना रहे..', बच्चों को ये क्या पढ़ा रही मुस्लिम टीचर?

Related News