सतना : देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिती बनी हुई है। बुधवार सतना में सुबह से शाम तक 245 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं असम में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मध्यप्रदेश में राज्य के सात जिलों में बाढ़ के चलते करीब 90 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। मध्यप्रदेश में बुधवार से हो रही भारी बारिश के कारण नर्मदा, पार्वती, चंबल, केन, तवा, तमस और सुनार नदियों का वाटर लेवल बढ़ गया हैं। प्रदेश के कई इलाकों में 4 जुलाई से लगातार बारिश हो रही है। सतना जिले में लो प्रेशर जोन बना है। यहां भी भारी बारिश की वजय से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार की सुबह से सतना में 245 मिमी, पंचमढ़ी में 103 मिमी, दमोह में 86, सागर में 51, ग्वालियर में 39.6, जबलपुर में 17, होशंगाबाद में 20, टीकमगढ़ में 30, उमरिया में 17 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिससे लगभग 90 हजार लोग प्रभावित हुए हैं।