सीएसआईआर के केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीआईएमएफआर), बिलासपुर द्वारा प्रोजेक्ट असिस्टेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं.... विभाग - सीएसआईआर पदनाम - प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-1 और 2 पदों की संख्या - 67 प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-1- 50 पद प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-2- 17 पद नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-1 के लिए अधिकतम 28 वर्ष और प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-2 के लिए अधिकतम 30 वर्ष. स्टाइपेंड- प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-1 के लिए 15,000 रुपए और प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-2 के लिए 25,000 रुपए। नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-1 के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ जियोलॉजी/अर्थ साइंस/केमेस्ट्री/फिजिक्स/अप्लाइड फिजिक्स में बीएससी की डिग्री प्राप्त हो. या कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में तीन वर्षीय डिग्री/डिप्लोमा या बीसीए किया हो। वहीं प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-2 के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ जियोलॉजी/अर्थ साइंस/केमेस्ट्री/फिजिक्स/अप्लाइड फिजिक्स में बीएससी की डिग्री होना चाहिए. नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन... इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.cimfr.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करें. पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन... उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू की तिथियां... लेवल-1 और 2 (फिजिक्स/अप्लाइड फिजिक्स) : 27 सितंबर 2018 लेवल-2 (जियोलॉजी/अप्लाइड जियोलॉजी/अर्थ साइंस/केमेस्ट्री/अप्लाइड केमेस्ट्री) : 28 सितंबर 2018 लेवल-1 (जियोलॉजी/अप्लाइड जियोलॉजी/अर्थ साइंस/केमेस्ट्री/अप्लाइड केमेस्ट्री) : 29 सितंबर 2018 लेवल- 1 (कम्प्यूटर साइंस/आईटी/बीसीए) : 30 सितंबर 2018. यह भी पढ़ें... 10वीं-12वीं पास के लिए बम्पर वेतन के साथ निकली बम्पर सरकारी नौकरी MTNL भर्ती : यहां होनी है कई पदों पर भर्ती, 46 हजार रु होंगी सैलरी इंटरव्यू देकर सीधी भर्ती, यहां मिलेंगी करियर को नई उड़ान सरकारी नौकरी का सपना चंद मिनटों में होगा पूरा,12वीं पास के लिए यहां खाली पड़े है 3600 पद