दही दूर कर सकता है आपके पैरो का फंगल इन्फेक्शन

फंगल इंफैक्शन एक प्रकार की स्किन एलर्जी होती है जो हमारी बॉडी के किसी भी हिस्से पर कभी भी हो सकती है.पर अक्सर फंगल इन्फेक्शन की समस्या पैरो की उंगलियों में ही होती है,फंगल इन्फेक्शन होने पर पैरों की उंगलियों की स्किन में लाल पपड़ी जैसे दाग हो जाते है जिनमे बहुत खुलजी, रैशेज और दर्द होती है. कभी कभी फंगल इन्फेक्शन के कारण पैरों में सूजन और नाखुनों का पीलापन भी आ जाता है.फंगल इंफैक्शन होने का कारण पसीना आना, एंटीबॉयोटिक दवाओं के साइड इफैक्ट्स, साफ सफाई न रखना, शरीर में गर्मी, अधिक देर तक पैरों का गीला रहना और ब्लड सर्कुलेशन की कमी भी हो सकता है,पर आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से फंगल इन्फेक्शन की समस्या ठीक हो सकती है,

अगर आपके पैरो में फंगल इन्फेक्शन हो गया है तो इसे दूर करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते है,दही में भरपूर मात्रा में प्रोबायोटिक्स लैक्टिक एसिड मौजूद होते है जो फंगल इन्फेक्शन की समस्या को दूर करने में सक्षम होते है.अगर आपके पैरो में फंगल इन्फेक्शन है तो इसे दूर करने के लिए रुई को दही में लगाकर अपने इन्फेक्शन वाली जगह पर लगाए,और फिर आधे घंटे के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. अगर आप कुछ दिनों तक दिन में दो बार इस प्रक्रिया को अपनायेगे तो कुछ ही दिनों में आपके पैरो का फंगल इन्फेक्शन ठीक हो जायेगा.

 

स्किन को लम्बे समय तक जवान बनाये रखता है ऑर्गन आयल

कैमोमाइल टी की मदद से लाये अपनी स्किन में नेचुरल निखार

 

Related News