कोलंबो: श्रीलंका में सिलसिलेवार बम धमाकों के विरोध में मुस्लिम विरोधी दंगे भड़क गए हैं। दंगाइयों ने देश के कई इलाकों में मस्जिदों और मु‍सलमानों की दुकानों पर हमले कर उसमे आग लगा दी है। इन हमलों में एक शख्स की मौत हो गई है। दंगों पर लगाम लगाने के लिए श्रीलंका सरकार ने रात में सात घंटे के लिए राष्‍ट्रव्‍यापी कर्फ्यू लागू कर दिया और सोशल मीडिया को बैन कर दिया है। वहीं, इस बेहद तनावपूर्ण स्थिति के बीच जनता को बीच मंझधार में छोड़कर श्रीलंका के राष्‍ट्रपति चीन निकल गए हैं, जिसको लेकर उनकी घोर आलोचना हो रही है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, माराविला हॉस्पिटल पुलिस के एक अधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि दंगाइयों की भीड़ ने 42 वर्षीय मोहम्‍मद अमीर मोहम्‍मद साली को काट दिया था और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। श्रीलंका के उत्‍तर-पश्चिम प्रांत के निवासियों ने कहा है कि दंगाइयों की भारी भीड़ ने दूसरे दिन भी मुसलमानों की दुकानों और मस्जिदों पर हमला बोला। ये हमले ऐसे वक़्त पर हुए हैं जब मुस्लिमों का रमजान का पाक माह चल रहा है। कोट्टामपिटिया क्षेत्र के एक निवासी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि, '300 के लगभग दंगाई हमले कर रहे थे। पुलिस और सेना महज मूकदर्शक बनी हुई थी। उन्‍होंने हमारी मस्जिदों को जला दिया और हमारी दुकानों को भी तोड़ डाला। हम घर से बाहर निकलना चाह रहे थे किन्तु पुलिस ने कहा कि हम घर में ही रहें।' वहीं, पुलिस ने दंगों को देखते हुए सोमवार रात में नौ घंटे के लिए राष्‍ट्रव्‍यापी कर्फ्यू लागू कर दिया था। कोमा में है भारतीय महिला, जबरन भारत भेजने पर उतारू है ब्रिटेन दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज से करेंगे मुलाकात अमेरिका-ईरान की तनातनी में सऊदी अरब का नुकसान, दो तेल टैंकरों में हुआ हमका