अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है. आपको बता दे प्राप्त जानकारी के मुताबिक नासा के क्योरियोसिटी मार्स रोवर के मंगल गृह पर खोज अभियान को आज पुरे 5 साल पुरे हो चुके है. रोवर ने मंगल गृह पर सूक्षम जीवो के जीवन के लिए अनुकूल परिस्थितियो की जाँच पड़ताल में लगा हुआ है. इसके अलावा क्योरिसिटी 5 साल पहले माउंट शार्प के पास उतारा था. यह मंगल गृह पर पहले रही झीलों में मिले सुरागों की छानबीन कर रहा है. 5 अगस्त 2012 को केलिफोर्निया स्थित नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरिटेरी ने क्यूरियोसिटी की तस्वीरें हासिल की थी. नासा के मुताबिक यह खोज अभियान जारी रखेगा. नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. #WatchNow: Hyperloped One ने दूसरे परीक्षण में पकड़ी टॉप स्पीड ओर रचा इतिहास Intel 12-Core i9 प्रोसेसर मचा देगा कंप्यूटर जगत में धमाल अब iPhone यूजर भी ले पाएंगे अपने फ़ोन में Android एप्प का मजा, करे कुछ ऐसा