कहते हैं घर के बड़े बुजुर्ग उस पेड़ के समान होते हैं, जो फल तो नही देते लेकिन छाँव दे सकते हैं। आज के ज़माने में कई लोग अपने बूढ़े माँ बाप को या तो वृद्धा आश्रम में भेज देते हैं ये फिर उनको वो सम्मान नही देते जो उन्हें मिलना चाहिए। आज ऐसी ही एक बात बताने जा रहे हैं जिसे सुन कर आपको भारत की कुछ परंपरा से नफरत सी हो जाएगी। जी हाँ,यहाँ कुछ ऐसी परंपरा है जहाँ अपने बड़े बुजुर्गों को मार दिया जाता है। शायद आपको भी ये बात सुनकर गुस्सा आ जायेगा। बताते है कुछ ऐसी ही परंपरा के बारे में। ये बात हम भूल जाते हैं कि किसी को भी दुःख देना किसी भी परंपरा के अंतर्गत नही आता। लेकिन तमिल नाडु में परंपरा के नाम पर लोग अपने घर के बुज़ुर्गों को मार डालते हैं। जी हाँ,सुन कर गुस्सा तो आ रहा है लेकिन ये सच भी है। तमिल नाडु में कुछ ऐसा ही किया जाता है। दरअसल, यहाँ की परंपरा ये बोलती है कि अगर लोग अपने बड़े बुजुर्ग को नही सम्भाल सकते या फिर उनका कोई काम जो उनसे नही किया जाता तो उन्हें आर दिया जाता है। लेकिन आपको बता दे कि ये परंपरा गैर क़ानूनी है और ये लोग इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि इस बात का पता पुलिस का ना चल पाए। इतना ही नही इसे एक उत्सव की तरह मनाया जाता है जिसमे पूरा गाँव आता है। Breast Cancer का इन लड़को ने उडाया कुछ इस तरह मज़ाक ऐसा आइडिया जो बदल दे आपके दोस्त की दुनिया चीन में मिला अनोखा ब्राउन रंग का पांडा