CWG2018: साइना को स्वर्ण, भारत के खाते में 26 गोल्ड

गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया में चल रहा 21वां  कॉमनवेल्थ गेम्स अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चूका है, आज कॉमनवेल्थ गेम्स के ग्यारहवें और आखिरी दिन भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पी वी सिंधु को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है.  साइना ने 56 मिनट में यह मुकाबला सीधे गेमों में 21-18, 23-21 से जीता. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना के सिंगल्स करियर का दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले उन्होंने 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड जीता था. इसके साथ ही भारत ने 26वें गोल्ड पर कब्जा जमाया.

भारत के खाते में अब तक कुल 62 मेडल आ चुके हैं. वह 26 गोल्ड, 17 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है. दिन की शुरुआत में टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. मनिका बत्रा और जी.साथियान की जोड़ी ने हमवतन अचंत शरत कमल और मौमा दास की जोड़ी को 11-6, 11-2, 11-4 से हराया. इन कॉमनवेल्थ गेम्स में मनिका बत्रा का यह चौथा मेडल है. 

पुरुष डबल्स मुकाबलों के गोल्ड मेडल मैच के लिए भारत के सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरे. दोनों खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल की दरकार होगी. कॉमनवेल्थ खेलों के आखिरी दिन भारतीय खिलाड़ी तीन गोल्ड मेडल मुकाबलों के लिए जोर लगाएंगे.स्क्वैश के महिला डबल्स फाइनल में भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी गोल्ड मेडल के लिए जोर लगाएंगी. भारतीय जोड़ी का मुकाबला न्यूजीलैंड की जोएले किंग और अमांडा लांडर्स की जोड़ी से होगा.

CWG : भारत के लिए आज का छटा गोल्ड लाये सुमित

CWG2018: मेरी कॉम ने जीता एक बार फिर गोल्ड

CWG2018: भारत की पुरुष हॉकी टीम से अब ब्रॉन्ज की आस

 

Related News