हाल ही में ताजा जानकारी के अनुसार अब ग्राहकों के लिए साइनोजन मोड का नया वर्जन साइनोजन मोड 14 उपलब्ध हो गया हैं. साइनोजन मोड एक एंड्रॉयड आधारित ओ.एस. हैं. इसके अन्तर्गत आपके एंड्रॉयड एप भी काम कर सकते हैं. यदि आप भी इस नए वर्जन का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नैक्सस 6, नैक्सस 7 2013 वाई-फाई, सोनी एक्सपीरिया वी, सोनी एक्सपीरिया टीएक्स, सोनी एक्सपीरिया टी, सोनी एक्सपीरिया एसपी, वनप्लस वन, वनप्लस 2, नैक्सस 7 2013 4जी, और मोटो जी 2015 होना चाहिए. ये वर्जन अभी इनमे ही इंस्टॉल किया जा सकता हैं. जानकारी के अनुसार साइनोजन मोड का नया वर्जन नूक टैबलेट के लिए अभी उपलब्ध नही हुआ हैं. लेकिन जल्दी ही इसे उपलब्ध कराया जायेगा. गौरतलब हो की साइनोजन मोड 14 में सुधार के साथ एंड्राॅयड नूगा बिल्ट को पेश किया गया है. व्हाट्सएप्प के लेटेस्ट एप में आया Video...