पिछले कुछ सालों में साइबर अटैक्स के मामले काफी बढ़े हैं. साइबर अटैक के लिए हैकर्स आए दिन नए-नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन अटैक्स पर फिलहाल रोक लगाना मुश्किल लग रहा है. चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2018 के मुकाबले इस साल अब तक साइबर अटैक्स के मामलों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वक्त मोबाइल्स के लिए बैंकिंग मैलवेयर सबसे बड़ा खतरा बन रहे हैं. आगे जाने पूरी रिपोर्ट दुनिया की इन लोकप्रिय टेक कंपनियों के खिलाफ होगी गहन जांच आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज बैंकिंग मैलवेयर की मदद से हैकर यूजर्स के बैंक अकाउंट से पेमेंट डेटा, यूजरनेम-पासवर्ड के साथ ही पैसों की भी चोरी कर सकते हैं. सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इन मैलवेयर के नए वर्जन को कोई भी हैकर खरीद सकता है जो इस मैलवेयर की कीमत चुका सके. आसानी से उपलब्ध होने के कारण आने वाले समय में यह यूजर्स के डेटा को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं.ईमेल स्कैमर्स सिक्यॉरिटी को बाइपास करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं जिसमें ऐंटी-स्पैम फिल्टर बिल्कुल नया है. इसकी मदद से स्पैमर ईमेल्स को एनकोड कर आसानी से यूजर्स के प्राइमरी इनबॉक्स में अपनी जगह बना लेते हैं. ईमेल सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए इस प्रकार के ईमेल्स की पहचान करना मुश्किल हो रहा है. Vodafone : इस ख़ास प्लान में मिलेगा 365 दिन तक 1.5GB डाटा इस प्रकार के साइबर अटैक्स के मामलों में पब्लिक क्लाउड इन्वाइरनमेंट की पॉप्युलैरिटी के कारण और वृद्धि हुई है. क्लाउड प्लैटफॉर्म्स पर सेव किए गए सेंसिटिव डेटा को हैकर्स अब आसानी से टारगेट कर लेते हैं. साल 2019 में देखा गया है कि क्लाउड रिसोर्सेज के मिसकॉन्फिगरेशन और खराब मैनेजमेंट के चलते क्लाउड इकोसिस्टम पर अटैक्स का खतरा बढ़ा है.चेक पॉइंट के थ्रेट इंटेलिंजेस ऐंड रिसर्च की डायरेक्टर माया हॉरोवित्ज ने कहा, 'आज के समय में साइबर अटैक्स से ना तो क्लाउड सेफ है और ना ही मोबाइल और ईमेल. इसके साथ ही साल इस साल रैन्समवेयर अटैक्स, डीएनएस अटैक्स और क्रिप्टोमाइनर्स का खतरा बना रहेगा. सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स को चाहिए कि वे लेटेस्ट थ्रेट और अटैक के बारे में अलर्ट रहें और अपने संस्थान को बेस्ट प्रटेक्शन देने की दिशा में काम करें.' OnePlus ने हासिल की प्रीमियम सेगमेंट सफलता, Xiaomi का भारतीय मार्केट में दबदबा बरकरार Huawei Nova 5i Pro हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खासियत Whatsapp ने यूजर को दी बड़ी खुशखबरी, कई डिवाइस पर एक अकाउंट कर पाएंगे इस्तेमाल