साइबर मंडे : मात्र एक दिन में टूटे ऑनलाइन शॉपिंग के सारे रिकॉर्ड, 7 अरब डॉलर की हुई बिक्री

वाशिंगटन. कल का दिन अमेरिका समेत पूरी दुनिया के कई देशों में साइबर मंडे के रूप में मनाया गया था और जिस तरह भारत मेंसाल में सबसे ज्यादा शॉपिंग  धनतेरस पे की जाती है उसी तरह अमेरिका समेत दुनिया के अन्य कई देशों में साइबर मंडे के दौरान भारी मात्रा में खरीददारी की जाती है. इस कड़ी में कल साइबर मंडे ऑनलाइन सेल में अमेरिका ले नागरिकों ने इतनी खरीददारी की कि इसने पुराने सभी रिकार्ड्स को चुटकी में तोड़ दिया. 

डाबर इंडिया के सीईओ ने पतंजलि और बाबा रामदेव को लेकर दिया चौकाने वाला बयान

दरअसल अमेरिका में कल (सोमवार) साइबर मंडे ऑनलाइन सेल के तहत देश के नागरिकों ने कुल 7.8 अरब डॉलर की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 18.3 फीसदी ज्यादा है. अमेरिका की रिसर्च कंपनी  एडोब एनालिटिक्स ने हाल ही में पेश की अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. यह कंपनी अमेरिका के 100 सबसे बड़े रिटेलर्स के अधिकतर ऑनलाइन लेन-देन पर नजर बनाये रखती है और हर साल इसे लेकर अपनी एक रिपोर्ट भी पेश करती है. आपको बता दें कि थैंक्स गिविंग डे और ब्लैक फ्राइडे के बाद  साइबर मंडे ही ऐसा दिन होता है जिसपर सबसे ज्यादा खरीदारी की जाती है.

खुशखबरी : अब बैंक चेक भी ATM से ही हो जाएगा कैश, आ रही है नई आधुनिक एटीएम मशीन

इस एजेंसी की हालिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साइबर मंडे सेल में पिछले साल रिकार्ड 6.6 अरब डॉलर की ऑनलाइन बिक्री हुई थी. इसी तरह इस साल ब्लैक फ्राइडे के दिन भी  ऑनलाइन बिक्री का कारोबार 6.22 अरब डॉलर का रहा जो  पिछले साल से 23 फीसदी ज्यादा है.  

ख़बरें और भी 

शेयर बाजार : अच्छी बढ़त के साथ खुला बाजार, जानिये आज के आकड़ें

सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

लांच हुआ दुनिया का सबसे सस्ता LCD टीवी, कीमत जानकार रह जायेंगे दंग

भारतीय किसानों के लिए खुशखबरी, चीन में भारतीय अंगूर का निर्यात हुआ दोगुना

Related News