झुग्गियों में सिलेंडर ब्लास्ट से 5 की मौत, शादी की हो रही थी तैयारी

नई दिल्ली। ओखला क्षेत्र में टाटा स्टील के समीप सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से करीब 5 लोग मारे गए। जबकि 9 लोग घायल  हो गए। सिलेंडर ब्लास्ट झुग्गि में हुआ। ऐसे में देखते ही देखते आसपास मौजूद अन्य 2 झुग्गियों ने भी आग पकड़ ली। आग तेजी से फैली।

आग की लपटें तेज होने पर झुग्गियों के रहवासियों और आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए। आग और धुंआ देखकर कुछ अन्य लोग वहां पर पहुंच गए और आगजनी से राहत के प्रयास किए। इस दौरान कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग बुझाने के प्रयास किए। गौरतलब है कि जो झुग्गियां चपेट में आईं वहां पर शादी की तैयारियां की जा रही थीं और मेहमानों के लिए भोजन आदि तैयार किया जा रहा था। हादसे में प्रभावितों को अस्पताल पहुंचाया गया है लेकिन कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर है। झुग्गियों में अब मातमी सन्नाटा पसर रहा है।

उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क में भीषण आग, प्रशासन बेबस

लंदन भीषण आग : खिड़की से फेंक कर बचाई बच्चों की जान, 12 की मौत

किसान आन्दोलन के बीच मप्र में दर्दनाक हादसा, पटाखा फैक्ट्री में आग से 25 मजदूर जिंदा जले

 

 

 

 

Related News