डाकू ने किसान का किया अपहरण, मांगी 50 लाख फिरौती

चित्रकूटः चित्रकूट से डकैती की एक घटना सामने आई है। जिसमें इलाके के चर्चित डाकू बबुली कोल ने शनिवार देर रात घर में सो रहे किसान का अपहरण कर लिया। प्राप्त सूचना के मुताबिक ललित मोहन द्विवेदी को उनके खेतों पर काम करने वाले कल्लू कोल से बुलवाया और उसका अपहरण कर ले गए। इस इनामी डाकू ने अपहृत के परिवार से 50 लाख की फिरौती मांगी गई है। घटना की सूचना पर चित्रकूट यूपी जिले के कई सीमावर्ती थानों की पुलिस और डीआईजी की एंटी डकैती टीम ने जंगलों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।

वहीं मध्य प्रदेश की पुलिस भी डकैतों की खोजबीन में लगी है। पुलिस के अनुसार वीरपुर पंचायत के हरसेंड गांव से अगवा हुए व्यक्ति का नाम ललित मोहन द्विवेदी नहीं बल्कि अवधेश द्विवेदी है। ग्रामीणों की माने तो रात दो बजे 5 डकैत पुलिस की वर्दी में आए थे और अवधेश के साझीदार कल्लू कोल को पकड़कर अवधेश के घर पहुंचे थे। अवधेश घर में सो रहे थे तभी कल्लू कोल जाकर ने जगाया और कहा कि साहब लोग आएं हैं। अवधेश के घर के बाहर निकलते ही डकैतों ने उनका अपहरण कर लिया। बता दें कि एमपी और यूपी से सटा यह भाग शुरू से डाकूओं के आतंक का केंद्र रहा है। 

प्रेमी संग भागकर रचाई शादी, ससुराल पहुंची तो ससुर ने ही कर दिया रेप

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला

जदयू नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Related News