Metaverse में प्रोग्राम करने वाले पहले भारतीय सिंगर बने दलेर मेहंदी

Metaverse या वर्चुअल दुनिया का क्रेज इन दिनों तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। आप सभी को बता दें कि आज के समय में Metaverse में कई सिंगर अपने इवेंट्स कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में एक भारतीय गायक का नाम शामिल हुआ है। जी हाँ, एक भारतीय गायक ने भी Metaverse में अपना प्रोग्राम किया है। उस भारतीय गायक का नाम दलेर मेहंदी (Daler Mehndi ) है जिन्होंने मेटावर्स में इवेंट किया है और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गायक बन गए हैं।

आप सभी को बता दें कि पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी ने भारत का पहला मेटावर्स कॉन्सर्ट रिपब्लिक डे के मौके पर ऑर्गेनाइज किया। जी हाँ और उन्होंने इसकी घोषणा 17 जनवरी को ही अपने सोशल मीडिया हैंडल से कर दी थी। उस दौरान उन्होंने बताया था वो 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेटावर्स में परफॉर्म करेंगे। इसी को लेकर उन्होंने पोस्टर भी शेयर किया था। उस पोस्टर में यह दिखाया गया था कि परफॉर्मेंस Party Nite में होगी। आप सभी को हम यह भी बता दें कि Party Nite भारत का पहला मेटावर्स स्पेस है। जी दरअसल मेटावर्स साइट Party Nite के अनुसार Party Nite ब्लॉकचेन से पावर होने वाला एक डिजिटल पैरेलल स्पेस है। जहां पर लोग अपने दोस्त के साथ कस्टमाइजेबल अवतार में हैंगआउट करने के अलावा नए लोगों से मिल सकते हैं या पार्टी और इवेंट को ज्वॉइन कर सकते हैं।

मिली जानकारी के तहत मेटावर्स में उन्होंने नमो-नमो, इंडिया-इंडिया और जागो इंडिया जैसे अपने एवरग्रीन हिट्स पर परफॉर्म किया। इस बारे में बात करते हुए Daler Mehndi ने कहा कि वो अपने आप को काफी लकी मान रहे हैं कि वो भारत को रिप्रजेंट कर रहे हैं। आपको बता दें कि Metaverse एक वर्चुअल नेटवर्क है जहां पर लोगों को एक-दूसरे के साथ इंटरएक्ट करने का मौका मिलता है। जी हाँ और दलेर से पहले मेटावर्स में पॉप आर्टिस्ट Travis Scott, Justin Beiber, Marshmello और दूसरे अपना प्रोग्राम कर चुके हैं।

ये कपल करने जा रहा है भारत की पहली मेटावर्स शादी, जानिए आखिर है क्या?

दमदार कैमरा और फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी ये शानदार स्मार्टवॉच

Omicron से बचाने के लिए लोगों को मेटल बॉक्स में बंद कर रहा ये देश, बाहर निकलने पर होती है पिटाई

Related News