पटना/पारू.- बिहार की राजधानी पटना स्थित पारू बाबू टोला में बुधवार की रात महायज्ञ देखने आए दलित युवक जीजा व साले को बाइक चोरी के आरोप में कई लोगों द्वारा बेरहमी से पीटने और मुंह में पेशाब कराने के आरोप लगाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पंचायत में जातिसूचक भाषा का प्रयोग करते हुए युवकों के मुंह में मुखिया पति ने अपने भतीजे से पेशाब भी करवाया. घटना के बाद दोनों युवकों को लोगों ने पारू पुलिस के हवाले कर दिया .पीड़ित युवक पारू चौधरी टोला गांव निवासी कृष्णा पासवान के पुत्र राजीव कुमार पासवान और इसके ममेरा जीजा सदर थाना हाजीपुर के दोबहटी गांव निवासी मुन्ना पासवान हैं पारू पीएचसी में दोनों का इलाज कराया गया. उधर आरोपी मुखिया पति मुकेश ठाकुर ने बताया कि मामला चुनाव से संबंधित है. इसकी जांच होनी चाहिए. पीड़ित राजीव कुमार पासवान की मां सुनीता देवी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.जिसके अनुसार राजीव कुमार अपने ममेरा जीजा के साथ बाबू टोला में यज्ञ देखने गया था. हम सभी अन्य महिलाओं के साथ वहां गए थे..इसी बीच बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए बाबू टोला के ही मुकेश ठाकुर उर्फ मुकुल ठाकुर, सुमन ठाकुर, रोशन ठाकुर समेत दस लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा.उसके बाद मुकेश ठाकुर ने पुत्र व दामाद के मुंह में पेशाब करवाया. बता दें कि मेले में दोनों बाइक से गए थे. सड़क किनारे बाइक खड़ी की थी. वहीं पर एक दूसरी बाइक भी खड़ी थी. कुछ देर बाद वहां से दूसरी बाइक चोरी हो गई. चोरी हुई बाइक दाउद नगर नवादा गांव निवासी घनश्याम प्रसाद की थी.वह अपनी पत्नी को मेला घुमाने आए थे. इसके बाद दोनों युवक अपनी बाइक से घर लौट अाए. कुछ ही देर बाद सभी आरोपी घर पर पहुंचे और मारपीट करने लगे. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि ऐसा आरोप लगाया गया है. डीएसपी सरैया से पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. तथ्य के आधार पर कार्रवाई होगी.