दलितों ने कर लिया बौद्ध धर्म स्वीकार

अहमदाबाद :  गुजरात के कुछ इलाकों में करीब चार सौ से अधिक लोगों द्वारा बौद्ध धर्म स्वीकार करने की जानकारी मिली है। बताया गया है कि बौद्ध धर्म अपनाने वालों ने धर्म को ताउम्र धर्म निभाने का संकल्प लिया है। धर्म परिवर्तन का यह सिलसिला दशहरा के दिन हुआ।

जानकारी के अनुसार अहमादबाद समेत कलोल, सुरेन्द्र नगर और बनासकांठा में दलितों ने धर्म परिवर्तन किया है। इसके लिये बकायदा कार्यक्रमों का आयोजन हुआ था। गौरतलब है कि बीते दिनों ही राजकोट के उना तहसील में मृत पशुओं का चमड़ा निकालने वाले कुछ दलित युवकों के साथ मारपीट हो गई थी और इस मामले की गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी।

बताया गया है कि इस घटना के बाद ही उना समेत अन्य क्षेत्रों के दलितों ने मृत पशुओं को न उठाने की कसम तो ली ही थी वहीं यह भी कहा था कि वे बौद्ध धर्म को अपना लेंगे। जानकारी के अनुसार ये वहीं दलित है, जिन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाने का संकल्प लिया था। दशहरा के दिन बौद्ध धर्म में शामिल होने के लिये गुजरात बुद्धिस्ट अकादमी के अलावा सात से अधिक संस्थाओं ने कार्यक्रम को आयोजित किया था।

उत्तराखंड: शिक्षक द्वारा दलित युवक की गला काटकर हत्या

Related News