ज्यादातर लोगो को इयरफोन्स लगा कर तेज़ आवाज़ में म्यूजिक सुनने की आदत होती है. इस वजह से उनके कानो को भारी नुकसान पहुचता हुई. साथ ही और भी कई ऐसे नुकसान है. जो इयरफोन्स के इस्तेमाल से होते है. आज हम आपको ईरफ़ोन के इयरफोन्स से होने वाले कुछ ऐसे ही नुकसानों के बारे में बताने जा रहे है. - इयरफोन्स में हाई डेसिबल बेस होता है. जिसकी वजह से आप अपने सुनने की क्षमता खो सकते है. - लंबे समय तक इयरफोन्स में तेज़ आवाज़ में गाने सुनने से आपका दिमाग कमजोर हो सकता है. - लंबे समय तक इयरफोन्स में गाने सुनने से कानो में इन्फेक्शन भी हो सकता है. - तेज़ आवाज़ में गाने सुनने से कैंसर और ह्रदय रोग की संभावनाए काफी हद तक बढ़ जाती है. - लगातार तेज़ आवाज़ में गाने सुनने से आपकी सेक्स लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है. ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- हर रोज़ दूध पिलाकर बेटी बचाती रही अपने बेबस पिता की जान, कुछ ऐसी है यह दास्तान बाहुबली 2 का म्यूजिक हुआ लांच सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे,करण पटेल के साथ ले रही है इस बड़े प्रोजेक्ट में हिस्सा स्वस्थ जीवन के लिए ज़रूरी है अच्छी नींद