आज के समय में दुनिया में एक से बढ़कर एक मौजूद पुल हैं, जिनमें कि कुछ बेहद ही खूबसूरत तो कुछ बेहद ही खतरनाक भी नजर आते हैं और एक ऐसा पुल चीन के हुनान प्रांत में है, जहां जाना तो दूर की बात, लोग पुल की तस्वीरें देखकर ही डर से भर जाते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह पुल 100 मीटर लंबा है और पांच फीट चौड़ा यह बना हुआ है, जो 1500 मीटर की ऊंचाई पर 'तीयानमैन माउंटेन' पर स्थित है. खास बात यह है कि यह दुनिया का सबसे खतरनाक स्काईवॉक है, जिसे कि साल 2016 में लोगों के लिए खोला गया था. बता दें कि इस पुल का नाम 'कॉइलिंग ड्रैगन क्लिफ' है और इसे अगर 'मौत का पुल' कहें तो भी कुछ गलत नहीं होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां थोड़ी सी भी चूक और मौत का सामना तय है. दुनिया के डरावने पुलों में भी यह शुमार है. हालांकि डर के साथ ही इसकी और इसकी आस-पास की खूबसूरती सबका मन मोह लेती है. सांसे थाम देने वाले इस पुल पर जाने की हिम्मत हर कोई नहीं कर पाता है, हालांकि जो जाते हैं वो रोमांचित हुए बिना नहीं रहते हैं. शादी ना होने से परेशान था शख्स, छोड़ दी पुलिस की नौकरी कहीं डिब्बाबंद खाने तो कहीं परछाई पर टैक्स, जानिए अजीब नियम अचानक सामने आ गया बेटा, घर पर चल रही थी तेरहवीं की तैयारी 71 साल की उम्र, नाव से किया विश्व भ्रमण, फिर बना यह अनोखा रिकॉर्ड