डेनिल मेदवेदेव ने इस खिलाड़ी को दी करारी मात

शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने मियामी ओपन टेनिस के दूसरे दौर में एंडी मर्रे को 6.4, 6.2 से मात दी और अब उनकी नजरें सेमीफाइनल में पहुंचकर नंबर वन रैंकिंग प्राप्त करने की रेस में चल रहे है। इस वक़्त नंबर वन पर सर्बिया के नोवाक जोकोविच हैं।

पिछले 18 वर्ष में सिर्फ 5 पुरूष खिलाड़ी नंबर एक रैंकिंग तक पहुंच चुके हैं जिनमें जोकोविच, राफेल नडाल, रोजर फेडरर, मेदवेदेव और मर्रे शामिल हैं।  मेदवेदेव तीन हफ्ते तक नंबर वन रहे लेकिन सोमवार को जोकोविच फिर शीर्ष पर आ चुके है। एक अन्य मैच में गत चैम्पियन हुबर्ट हुरकाज ने आर्थर रिंडरनेक को 7.6, 6.2 से हराकर तीसरे दौर में अपनी जगह बना चुके है। 

महिला वर्ग में नाओमी ओसाका कोर्ट पर उतरे बिना चौथे दौर में पहुंचने में कामयाब हो गई है। उन्हें कैरोलिना मुचोवा ने वाकओवर दिया। बेलिंडा बेंचिच ने हीथर वाटसन को 6.4, 6.1 से करारी मात दी है। आस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता डेनियेले कोलिंस ने वेरा ज्वोनारेवा को 6.1, 6.4 से शिकस्त दी। वहीं ओंस जबाउर ने केइया कानेपी को 6.3, 6.0 से मात्र दी।

महिला विश्व कप में ख़त्म हुआ टीम इंडिया का सफर, रोमांचक मुकाबले में अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया

IPL 2022: आज आमने-सामने होंगे पंत और रोहित शर्मा, ये रह सकती है DC और MI की प्लेइंग XI

दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज में इस खिलाड़ी को हराकर अर्जुन ने की वापसी

Related News