दारुल उलूम ने जारी किए निर्देश, 26 जनवरी को ट्रेन में सफर न करें मदरसे के छात्र

लखनऊ: 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे देश में काफी उत्साह के साथ चल रही है। किसी खतरे की आशंका के चलते देशभर में सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। वहीं, इसी बीच उत्तर प्रदेश में देवबंद के दारुल उलूम की तरफ से मदरसे के छात्रों के लिए एक निर्देश जारी किया है। दारुल उलूम का कहना है कि सभी छात्र गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रेनों में सफर न करें।

डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की कमजोरी के साथ खुला

दारुल उलूम देवबंद ने एक अपील करता हुआ पोस्टर दारुल उलूम पर चस्पा करते हुए छात्रों से अपील की है कि वे बिना वजह ट्रेन मे सफर न करें, क्योंकि चैंकिग होने पर कई बार बेगुनाह छात्र गिरफ्तार कर लिए जाते हैं। उन्होंने कहा है कि इस कारण डर और खौफ का माहौल भी बन जाता है। दारुल उलूम की ओर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि वे ट्रेन में अगर सफर कर भी रहे हैं, तो किसी तरह से बहस करने से बचें, ताकि किसी भी हालात में विवाद न हो। 

सप्ताह के पहले दिन बाजार में देखने को मिल रही है बढ़त

दारुल उलूम देवबन्द ने छात्रों से यही अपील की है। दरअसल,  26 जनवरी के अवसर पर तिरंगा फहराने के बाद मे विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी जाती है, वहीं छात्र वक्त को देखते हुए समझते हैं कि हम कहीं अपने यार दोस्तों के साथ घूमने फिरने निकल जाएं। ऐसे में दारुल उलूम ने हिदायत दी है कि इस दिन यात्रा न करें और अगर कहीं जाएं भी तो किसी से बहस न करें।

खबरें और भी:-   

सप्ताह के पहले दिन भी कीमतों में वृद्धि के साथ हुई पेट्रोल और डीजल की शुरुआत

अनिल अम्बानी के छोटे बेटे ने ली रिलायंस में एंट्री, इस काम से शुरू करेंगे करियर

मायावती पर अभद्र टिप्पणी कर फंसी भाजपा विधायक, महिला आयोग भेजेगा नोटिस

 

Related News