Datawind बनी भारत में सबसे ज्यादा Tablet बेचने वाली कंपनी

देश में जहा स्मार्टफोन का चलन दिनोदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में स्मार्टफोन के साथ टेबलेट का इस्तेमाल भी ज्यादा से ज्यादा किया जाता है, जिसमे कई प्रकार की स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा भारत में भी अपने टेबलेट को लांच  किया जाता है. हाल में मिली जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है कि डाटाविंड द्वारा भारत में सबसे ज्यादा टेबलेट की बिक्री की गयी है. जिसमे अन्य कंपनियों की तुलना में वर्ष 2016 में भारतीय बाजार में चारों तिमाहियों में डाटाविंड सबसे बड़ी सफल कंपनी बनकर उभरी है.

वर्ष 2016 में भारतीय बाजार में चारों तिमाहियों की पेश की गयी रिपोर्ट में डाटाविंड की 35 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है. जिसमे टेबलेट बिक्री के मामले में डाटाविंड पहले स्थान पर आ गयी है.

इसके बारे में जानकारी देते हुए डाटाविंड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा कि सीएमआर रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट हो गया है कि पांच हजार रुपए से कम के टैबलेट बाजार में उनकी कंपनी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत से अधिक है. जिसमे  वर्ष 2016 में डाटाविंड ने ही सर्वाधिक 70.6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है. 

लैपटॉप कम टैबलट है, न्यू लेटेस्ट HP Pavilion x360 13-u132tu

लांच हुआ सिंगल चार्ज पर 13 घंटों का बैटरी बैकअप देने वाला लैपटॉप + टैबलेट

 

Related News