बदल गई राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख, अब इस दिन होगा मतदान

जयपुर: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की दिनांक बदल दी गई है. पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय किया गया था. अब इसे परिवर्तिकर 25 नवंबर कर दिया गया है. हालांकि, मतदान एक ही चरण में होगा. चुनाव का परिणाम 03 दिसंबर को आएगा. दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान समेत 5 प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव की दिनांकों की घोषणा की थी. राजस्थान में एक चरण में मतदान की दिनांक 23 नवंबर निर्धारित की गई थी. लेकिन, दिनांक की घोषणा होने के पश्चात् भारत निर्वाचन आयोग को विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों समेत विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों ने चुनाव की दिनांक को लेकर अपना पक्ष रखा था. 

बताया गया था कि 23 नवंबर को राजस्थान में बड़े स्तर पर विवाह कार्यक्रम होने जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को असुविधा होगी. वाहनों को कमी सामने आएगी तथा ऐसे में मतदान पर भी प्रभाव पड़ सकता है. आयोग ने इस बात पर विचार किया तथा मतदान की दिनांक में परिवर्तन करते हुए उसे 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर कर दिया है. 5 प्रदेशों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की दिनांकों का 9 अक्टूबर को घोषणा कर दिया गया था. मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ एवं मिजोरम वो प्रदेश हैं, जहां विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. चुनाव आयोग (EC) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी शंखनाद के साथ ही वोटिंग युद्ध का काउंटडाउन आरम्भ हो गया. मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 एवं मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.

किस राज्य में कब डाले जाएंगे वोट? - छत्तीसगढ़ में 07 एवं 17 नवंबर को मतदान होगा. - मिजोरम में 07 नवंबर को मतदान होगा. - तेलंगाना में 30 नवंबर को डाले जाएंगे वोट. - राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होना तय किया गया था जो कि अब बदली हुई दिनांक 25 नवंबर को होगा. - मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में चुनाव होगा.

‘इतिहास उधर मुड़ जाता है, जिस ओर जवानी चलती है’, MP के युवाओं के लिए कमलनाथ ने लिखा पत्र

'“लास्ट” समय में “फास्ट” होने के चक्कर में “कास्ट” का गेम खेल रही है', नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज

'AAP को कुचलने में लगे है PM मोदी', अमानतुल्लाह के घर रेड पर बोले केजरीवाल

Related News