डेटसन की रेडी-गो जल्द होगी पावरफुल इंजन के साथ लांच

जापान की वाहन निर्माता कंपनी डेटसन अब अपनी हैचबैक कार रेडी गो को और भी ज्यादा पावरफुल बनाने की योजना कर रही है। बता दे कि अब कंपनी इस कार को अब 1 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। जानकारी के मुताबित कंपनी रेडी-गो को इस साल जून तक लॉन्च कर सकती है। 

कंपनी 1.0 लीटर वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रख सकती है। कंपनी रेडी गो 1.0L की अनुमानित कीमत 3.85 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) और रेडी गो AMT वेरिएंट की कीमत 4 लाख रुपए रख सकती है। आइए जाने इसका इंजन,

पावरफुल इंजन- 1.डेटसन की एंट्री लेवल हैचबैक कार रेडी गो के पावर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। 2.यह इंजन 68Ps की पावर के साथ 91Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। 3.इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT गियरबॉक्स से लैस होगा।

 

होंडा 2018 में चाइना में लॉन्च करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार

टाटा जल्द लॉन्च करेगा अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV सेडान

निसान अपनी मिड सेडान सनी की कीमत पर दे रही भारी छुट

भारतीय सड़कों पर चल रही नई Skoda Octavia की टेस्टिंग, जाने फीचर

 

Related News